Waynad: BJP और RSS, India पर Attack कर रहे है:Rahul Gandhi का तीखा हमला| Public Meeting |

2023-03-21 14


केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। वायनाड रैली में राहुल गांधी ने कहा क‍ि बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को संपूर्ण भारत मानते हैं। पीएम भारत के एक नागरिक हैं लेक‍िन संपूर्ण भारत नहीं। उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी और आरसएसए भूल गई है कि देश में 140 करोड़ लोग हैं और वे बीजेपी या आरएसएस नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा क‍ि BJP, RSS या PM मोदी की आलोचना करना या उनपर हमला करना क‍िसी भी सूरत में भारत पर हमला नहीं है।

#rahulgandhi #congress #wayanad #rss #bjp #rahulgandhispeech #hwnews

Videos similaires